जनपद से सेवानिवृत्त कर्मचारियो का सम्मान
पिथौरा l जनपद पंचायत पिथौरा से विगत महिनो में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियो का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया और विदाई दी गई l इस अवसर पर अधिवर्षिकी आयु पूर्ण कर चुके कर्मचारियो ने अपने शासकीय जीवन के संस्मरणों को साझा किया l वही जनपद परिवार की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
हाल के दिनों में जनपद पंचायत पिथौरा से चार कर्मचारियो की अधिवर्षिकी पूर्ण हुई तथा वे सेवानिवृत्त हुए l जनपद पंचायत के लेखापाल राजकुमार पटेल, सहायक ग्रेड 02 एम एल गजेंद्र, करारोपण अधिकारी कोमल साहू तथा पंचायत सचिव सूपचंद बरिहा की सेवानिवृत्त पर जनपद के अधिकारी कर्मचारियो की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई l इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जनपद सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर ने कहा कि किसी भी शासकीय सेवक के लिए अधिवर्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है तथापि एक कर्मचारी अपनी कार्यकुशलता एवं व्यवहारशीलता के कारण लंबे समय तक याद किए जाते हैं l हमारे कार्यलय से सेवानिवृत्त सभी कर्मचारी किसी न किसी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ कर जा रहे हैं मैं इनके स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l विकास अधिकारी डी एल बरिहा ने स्वागत भाषण देते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के व्यक्तित्व और उनकी कर्तव्य परायणता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को दिनेश दीक्षित, पुनीत सिन्हा, आर के पटेल, एम एल गजेंद्र, कोमल साहू और सूपचंद बरिहा ने भी संबोधित किया l जनपद परिवार की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साल और श्रीफल तथा अन्य उपहार सामग्री भेट कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन उमेश दीक्षित एवं आभार प्रदर्शन सुशील चौधरी ने किया l कार्यक्रम में पंचायत निरीक्षक गुलाब सामल, सुभाष प्रधान, बसंती चौहान, ममता देवांगन, लोकेश नवरंगे, यशवंत ध्रुव, पुनीत सिन्हा, मुरलीधर साव ,अनिल दुबे, कृष्ण कुमार चौहान, विश्राम निषाद, श्याम पटेल, हीरामणि यादव, हरिहर यदु, विनय गार्डिया, सुशीला पटेल, हेमलता साहू, रमोला ठाकुर ,अक्षय प्रधान,लंबोदर प्रधान, संजय निषाद, विजय निषाद, ज्योति सेन, गीतांजली सोनी, शाहनाज खान, किशोर यादव, सूरज यादव, महेश ध्रुव सहित जनपद के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l