माननीय श्री विजय शर्मा जी उप.मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मंत्री छ.ग. शासन, विधायक कवर्धा द्वारा शहीदों के सम्मान में प्रो सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का किया गया शुभारंभ।
वीर शहीदों को नमन कर परिवार जानो को किया गया सम्मानित।
दिनांक 15 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम में 32 टीमों के बीच खेला जाएगा क्रिकेट का खेल।
कबीरधाम जिले में पहली बार शहीदों को नमन कर परिवार जनों को सम्मानित कर वीर शहीदों के याद में “शाहिद कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल नेतृत्व में दिनांक-15 जनवरी 2024 से दिनांक-23 जनवरी 2024 तक स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में आयोजित किया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय शर्मा जी उप.मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मंत्री छ.ग. शासन, विधायक कवर्धा एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अनिल ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थित देकर प्रो सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ जिले में निवासरत तीन शहिद परिवार जिसमें (1) वीर शहीद आरक्षक श्री नरेन्द्र शर्मा जी जो सन 1971 में बाग्लादेश विभाजन के समय भारत-पाकिस्तान के मध्य हुए युध्द के दौरान दिनांक- 24.11.1971 को दुश्मनों से जंग लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किया है। वीर शहीद श्री नरेन्द्र शर्मा जी जो भारतीय सेना के राजस्थान रेजिमेंट में दिनांक-11 जनवरी 1971 को सैनिक के पद पर भर्ती हुये थे। जिन्होंने काफी कम उम्र 20 वर्ष की आयु में देश सेवा में शहादत को प्राप्त किया है। वीर शहीद सैनिक श्री नरेन्द्र शर्मा जी जिला कबीरधाम के ग्राम दुल्लापुर के निवासी थे। आज उनका परिवार ग्राम दुल्लापुर में निवास करते है।
(2) वीर शहीद आरक्षक श्री चंद्रसिंह मेरावी जी दिनांक- 16.05.2005 को जिला नारायणपुर के छोटे डोगर के पास पुलिस पार्टी की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें छ.ग. सशस्त्र बल के आरक्षक श्री चंद्रसिंह मेरावी जी शहीद हो गये। शहीद आरक्षक श्री चंद्रसिंह मेरावी जी ग्राम मरदा पोस्ट चंद्रवारा थाना महराजपुर जिला मण्डला म.प्र. के निवासी थे। शहीद की पुत्री कु० संगीता मेरावी को जिला ईकाई में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।
(3)वीर शहीद आरक्षक-झल्लू प्रसाद नेवले जी दिनांक- 16.06.2005 को जिला कोरिया के थाना सेनहत अंतर्गत छ0ग0 सशस्त्र बल दूसरी वाहिनी-सी कंपनी का बल रामगढ़ की ओर रवाना हुआ था, ग्राम दूरीघाट के पास जंगल में पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गया, उक्त मुठभेड़ में 09 पुलिस जवान घायल तथा छ०स०ब० के आरक्षक श्री झल्लू प्रसाद नेवले जी शहीद हो गये। शहीद आरक्षक झल्लू प्रसाद नेवले जी ग्राम केवलारी पोस्ट भौदा थाना भुआ बिछिया जिला मण्डला म.प्र. के निवासी थे। वीर शहीद के पुत्र श्री जितेन्द्र नेवले को जिला सुरजपुर में आरक्षक (अ) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। जो वर्तमान में सम्बधता पर जिला ईकाई कबीरधाम में कार्यरत हैं। जिन्हें आज माननीय मंत्री जी द्वारा शाल श्रीफल एवं सम्मान राशि प्रदान कर किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो बेजीचक होकर बताने कहा गया। जिस पर उक्त तीनों सहित परिवार के सदस्य गणों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या का ना होना बताया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में जिला कबीरधाम में शहीद हुए सेना एवं पुलिस के जवानो के सर्वोच्च बलिदान से प्रेरित होकर उनकी याद को अक्षुर्ण बनाये रखने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 15.01.2024 से प्रारंभ होकर 22.01.2024 को फायनल मुकाबला जिला कबीरधाम के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम प्रांगण में खेल जायेगा। स्पर्धा के मैच नाकआउट पद्धत्ति से होगे, जिसमें राज्य की पुलिस एवं अन्य विभागो की 32 टीमो को प्रवेश दिया गया है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक को माननीय श्री विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री छ०ग० शासन के गरिमा-मय उपस्थिति में हुआ अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा ने भाऊक होकर कहा कि शहीदो की याद में पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया यह कारवां निरंतर आगे बढ़ता रहे और इसमें मेरी सहभागिता सदैव रहेगी और मैं ऐसे पुनित कार्यों के लिए हर प्रकार से सहयोग प्रदान करता रहूंगा। जिसके पश्चात
माननीय उप. मुख्यमंत्री जी द्वारा पीच पर बल्लेबाजी कर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर जी के गेंद पर कवर में छक्का मारकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
शहीद कप के प्रथम विजेता टीम को प्रथम पुरष्कार के रूप में 2,00,000 रूपये की नगद राशि माननीय उप मुख्यमंत्री के द्वारा आयोजन समिति को प्रदाय किया गया है।
आयोजन में उपस्थित वीर शहीदों के परिजनो को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा 50,000/रूप्ये की नगद राशि से सम्मानित किया गया है।
“शाहिद कप” क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच व्यवसायिक संघ कबीरधाम एवं प्रेस क्लब कबीरधाम के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। जिसमें आज के मैच में व्यवसायिक संघ द्वारा 12 ओवर में 137 रन का लक्ष्य प्रेस क्लब को दिया गया। प्रेस क्लब की पुरी टीम 98 रन बनाकर आलआउट हो गई और व्यवसायिक संघ ने यह मैच 38 रनो से जीत लिया। दोनों ही टीमों के सम्माननीय खिलाड़ी गण पूर्ण अनुशासित होकर खेल भावना का परिचय देते हुए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दिये।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर, उप पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री एम.बी. पटेल, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, आरक्षक विकास यादव एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री उमंग पाण्डेय, श्री रिकेश वैष्णव, श्री सौरभ सिंह, श्री मनीराम साहू, श्री हमिद सिध्दकी एवं जिला-कबीरधाम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री बलबीर खनूजा उपाध्यक्ष श्री संजय तिवारी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट