चौक चौराहे पर रही होलिकोत्सव की धूम ।

0

चौक चौराहे पर रही होलिकोत्सव की धूम ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -होली के पारंपरिक पर्व की राजधानी में रही धूम।
रंगो का यह त्यौहार आपसी भाईचारे और प्यार का त्यौहार है इसे लोगों ने बड़े ही स्नेह के साथ मनाया ।
राजधानी रायपुर के सदर बाजार, गोलबाजार, नया पारा,आमापारा, अश्विनी नगर, सुंदर नगर, डी डी नगर ,समता कांलोनी, रामसागर पारा, स्टेशन चौक पर लोगों ने उत्साह के साथ रंगोत्सव मनाया ।
पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कोई बड़ी वारदात नहीं हुई ।
नगाड़े, डीजे की धुन में थिरके,युवा, बच्चे और महिलाओं ने जमकर उत्सव का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *