पुरी शंकराचार्य संगठन द्वारा हिन्दू राष्ट्र निर्माण जन जागृति अभियान जारी

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई प्रांतीय कार्यालय श्री सुदर्शन संस्थानम्, रावांभाठा रायपुर से पुरी शंकराचार्य के हिन्दू राष्ट्र निर्माण आह्वान के परिपालन में सक्रिय है। आनन्द वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी, आदित्य वाहिनी टीकाराम साहू , श्रीमती रंजीता शर्मा आदि की प्रांतीय टीम द्वारा हिन्दू राष्ट्र निर्माण जन जागृति यात्रा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास कर स्थानीय इकाई के सहयोग से हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के माध्यम से सभी सनातनियों को इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। गौरतलब है कि उपरोक्त अभियान में अभी तक आरंग , महासमुंद , राजिम , अभनपुर इकाइयों के साथ ही नवरात्रि के अवसर पर मंगला गौरी शंकराचार्य आश्रम पोड़ी रतनपुर जहाँ आश्रम संचालक पंडित रमेश शर्मा तथा बिलासपुर इकाई की पूरी टीम उपस्थित रही। ठीक इसी प्रकार महासमुंद में पीठपरिषद् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री के आचार्यत्व में श्रीमद् देवी भागवत् पंडाल से हिन्दू राष्ट्र निर्माण का आह्वान हो रहा है तथा प्रतिदिन कथा समाप्ति के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन हो रहा है। प्रांतीय सदस्यों ने महासमुंद प्रवास पर प्रमोद तिवारी – श्रीमती सरिता तिवारी तथा सुशील शर्मा – श्रीमती मंजू शर्मा के साथ पूरे स्थानीय इकाई के सहयोग से संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही कथा पूर्व आनन्दवाहिनी द्वारा भजन , माँ भगवती की आराधना की गई। डोंगरगढ़ प्रवास में पीठपरिषद् प्रदेशाध्यक्ष नवनीत तिवारी के साथ ही वंदना तिवारी , रंजीता शर्मा , हनी गुप्ता , सविता, सुमन , अचला अग्रवाल एवं सोनी परिवार तथा सीमा तिवारी की उपस्थिति में संगोष्ठी के साथ ही फल वितरण किया गया। आगामी दिनों में बालोद आदि इकाईयों का प्रवास प्रस्तावित है। ज्ञातव्य हो कि नवरात्रि के अवसर पर प्रांतीय कार्यालय में ललिता सहस्त्रनाम , चंडी पाठ के साथ ही आसपास के ग्रामीण इकाइयों के दुर्गा पंडालों में भजन , कीर्तन , सेवा प्रकल्प , प्रसाद वितरण आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed