गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा किया गया हिंदू नववर्ष का स्वागतसी

0

गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा किया गया हिंदू नववर्ष का स्वागत
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल, रायपुर द्वारा हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एस एस पैलेश मलसाय तालाब के पास संपन्न हुआ ।
नववर्ष स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना कर की गई ।
हनुमान चालीसा पाठ सभी महिलाओं द्वारा किया गया ।
सुमधुर भजनों की प्रस्तुति श्रीमती जयश्री चौबे, श्रीमती सुनिता जोशी, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती रमा शर्मा और श्रीमती गरिमा व्यास द्वारा जसगित गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया ।
कु.प्रियांशी जोशी ने आएगिरि नंदिनी पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया ।इस बार हिन्दू नववर्ष 9अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोनाली शर्मा ने कहा की यह हिन्दू नववर्ष विशेष है क्योंकि इस नूतन वर्ष में भगवान श्रीरामलला की पांच शताब्दी के बाद अपने नये एवं भव्य धाम में प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिससे संपूर्ण सनातन प्रेमीयों की वर्षों की प्रतिक्षा पूर्ण हुई है ।गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पुजारी ने कहा की यह नूतन नववर्ष सनातन गौरव की पुनःस्थापित करने का वर्ष सिद्ध हो ।
इस आयोजन में शामिल रहीं
श्रीमती कृपा शर्मा, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती प्रेमलता शर्मा, श्रीमती पिंकी बाजारी,श्रीमती रेणुशर्मा,श्री मति उमा गौड़,श्रीमति मंजूगौड़,श्रीमती नगीना जोशी, सहित समाज की महिलाओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *