हायर सेकेंडरी व प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली

रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा 13 अगस्त जिले के नवागढ़ विकासखंड का हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राथमिक शाला संबलपुर में आज 13 अगस्त को रैली निकाली गई,हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का नारा लगाते हुए, स्कूल से बस स्टैंड, अवंतीबाई चौक से वापस स्कूल ग्राउंड में समापन हुआ।,
आजादी के अमृत महोत्सव को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालय के अलावा निजी प्रतिष्ठानों और हर घर में तिरंगा फहराने की योजना केंद्र सरकार ने बनाई है।
स्कूलों में इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं स्कूली बच्चों में देश प्रेम की भावना जगाने के साथ ही घरों में तिरंगा फहराने का माहौल बनाया जा रहा है।

हर घर में तिरंगा अभियान अब जोरो शोर से पकड़ने लगा है निजी वह सरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य बताया जाएगा प्राचार्य और शिक्षक, शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों में देश प्रेम की भावना जगाने आजादी के 75 वर्षों का इतिहास भी बताएंगे स्वतंत्रता की लड़ाई में बलिदान होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथा को लेकर चर्चा करेंगे इतिहास से भी परिचित कराएंगे। इस अवसर पर प्राचार्य लालजी डेहरे, व्या. बी. एल साहू, शीतलेश शर्मा, अभिलाषा कटकवार, सरस्वती बर्मन,ज्योति ताम्रकार, प्रमोद कुमार देवांगन,आर.एस नट, भगवादास कोठारी, सहा.सीमा राजपूत, सहा. बुधराम साहू, सहा. नरेंद्र कुमार गोआर्य की मौजूदगी में हर घर तिरंगा घर- घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया।