जिला मुख्यालय मोहला से 2okm. की दूरी पर बसे महाराष्ट्र की सीमा पर बसा गांव हिड़टकोटोला में समास्याओं का अंबार है।
यह गांव मडियानवाडवी पंचायत का आश्रित ग्राम है। गांव मे दो पारा है। 25परिवार अजजा व 5परिवार अन्य जाति के लोग निवासरत है। महाराष्ट् की सीमा 02किमी की दूरी पर स्थित है। मरदीनटोला पहला गांव आता है। जहांसे,पक्कारोडहैअलोन्डी ,कोटकुल ,होकर इस क्षेत्र के लोगगर्मीयो मे महाराष्ट् जातेहै।

मिट्टी रोड पंचायत द्दारा बनाया गया है, 03छोटे पूलिया केअभाव के कारण बरसात के दिनों मे आनाजाना बंद रहता है, गांव की ऱिश्तेदारी महाराष्ट्र सेजुड़ी हुई होने केकारण जाना आना लगा रहता है। मिस्प्री के आगे का पूलिया निर्माण न होने से परेशानी, सीमा सरहद की सीमा की समास्या के चलते गांव मे दशहत का माहौल है। नेटवर्क, महिलाभवन, पानी, सीसीरोड, पूलपुलिया, 05कि.मी.लंबी दूरीतय कर राशन लाना पडता है। गांव के स्कूल मे शिक्षक कमी की समास्यायें है।


बहरहाल गांव की समास्या कब दूर होगी। यहआने वाला समय बतलायेगा सीमा सरहद के सींमाकन की समाय्या को लेकर गांव ,राजस्व, वनअमला डरा हुआा हैअपने आप को असुरक्षित महसूस कररहे है। कभी भी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। समय रहते समास्याओ का निराकरण याआश्वासन नही मिलने पर गांव वालो ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। विसचुनाव मे मतदान बहिष्कार भी कर सकते है।


मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *