एमएमयू टीम द्वारा स्कूल में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छुरिया- डोंगरगढ़ ब्लाक के वनांचल क्षेत्र शासकीय बालक छात्रावास, शासकीय प्राथमिक शाला दीवानटोला , में एसबीआई फाउंडेशन व एसबीआई एस जी ग्लोबल एवं शिखर युवा मंच के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) टीम द्वारा शासकीय बालक छात्रावास में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों और स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में की गई, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एमएमयू की चिकित्सा टीम द्वारा बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन , सिकल सेल, मलेरिया आदि की जांच की गई। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ भी प्रदान की गईं।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
संजीवनी टीम के द्वारा संतुलित आहार, स्वच्छता और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला और छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी कई उपयोगी टिप्स दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।
छात्रावास प्रमुख ने एमएमयू संजीवनी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। हमें गर्व है कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत हमारी संस्था भी स्वास्थ्य जागरूकता की इस मुहिम का हिस्सा बनी।
इस शिविर को सफल बनाने में जिला समन्वयक योगेश चौहान, डॉ. ईश्वर लाल यादव, स्टाफ नर्स शशि साहू, लैब टेक्नीशियन आशीष साहू, फार्मासिस्ट डालेश्वर उईके, एवं पायलट निखिल सहारे की अहम भूमिका रही। इन सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ कुशलतापूर्वक निभाते हुए कार्यक्रम को प्रभावशाली एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।