हवन यज्ञ महाआरती के साथ भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

0

खरोरा:- सदियों इंतजार के बाद 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पर खरोरा अंचल राममय रहा । नगर और गांव भगवा ध्वज से रंगा हुआ था। श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा आज संपन्न हुआ. इस अवसर पर खरोरा नगर में हवन 24 कुंडीय यज्ञ एवं महाआरती का आयोजन भरत देवांगन उत्तर माध्यमिक विद्यालय में किया गया. इसके पूर्व अयोध्या से आए अक्षत आमंत्रण को नगर के स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर पहुंच कर निमंत्रण दिया गया था. फल स्वरुप बड़ी संख्या में माताएं बहने आरती सजाकर परिवार सहित यज्ञ एवं महा आरती में भाग लिए. बड़ी एलइडी के माध्यम से सीधा प्रसारण के द्वारा महा आरती का आयोजन अद्भुत था.
वही क्षेत्र की खुशहाली के लिए की प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की
खरोरा आसपास ग्रामीण अंचलों में-आज-श्री राम की जयजयकार के उद्घोष के साथ जहाँ आज सम्पूर्ण भारतवर्ष प्रभु श्रीराम की भक्ति के रसपान में डूबा हुआ है । नगर से लेकर गांव का आकर्षण तरीके से सजाया गया है नगर में घर आंगन को आकर्षक रंगोली बनाई गई। दिये जलाए गए वार्ड क्रमांक 14 में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा रख कर सुंदरकांड का पाठ कर हवन कर के श्री राम जी की जय जयकार पूरे नगर में गूंजने लगी । प्रत्येक घरों में दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद खीर पूरी का प्रसाद वितरित कर अपने परिवार, सभी क्षेत्र के रहवासियों की खुशहाली के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की साथ ही पटाखे फोड़ कर श्री राम के गृहप्रवेश का उत्सव मनाया। जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर गरबा ग्रुप गांधी चौक समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।
बाईट-1 श्रद्धालुगण
बाईट 2 श्रद्धालुगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *