छत्तीसगढ़ की आधी आबादी का नेतृत्व महिलाएं कर रहीं : निर्मला सिन्हा
राजनांदगांव। फुलवारी संगठन सिवनी खुर्द के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलार सिन्हा समाज जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला जितेंद्र सिन्हा के मुख्य अतिथि में हुआ।
इस अवसर पर संगठन के महिलाओ द्वारा श्री फल भेंटकर, तिलक लगाकर जिलाध्यक्ष निर्मला सिन्हा स्वागत सम्मानित किया गया। इस दौरान सिन्हा कलार समाज जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला जितेंद्र सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं। 33 प्रतिशत आरक्षण देकर पहले ही मोदीजी ने महिलाओं को आगे बढ़ाया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की आधे से ज्यादा आबादी का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं।
श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि महिलाएं आज सभी दिशाओं में आगे है उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि समाज में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार अपने बच्चों को जरूर दे और अपने घर परिवार को और समाज को नशा मुक्त परिवार बनाने में मदद करें उन्होंने आगे कहा कि नशा मुक्त परिवार हो, नशा मुक्त समाज एक नई दिशा की ओर ले जाएगी। इस अवसर पर त्रिवेणी साहू, यामना यादव,चांदनी साहू,तरुण गात्रे,नंदिनी साहू, वंदना साहू, चित्ररेखा साहू, भुनेश्वरी साहू, चांदनी साहू, गीता, बिंदु, सुनीता यादव, त्रिवेणी यादव, सुमित्रा साहू,द्रोपती साहू, केसरी यादव,सरस्वती यादव, सरिता जोशी, गोमंत, हमेशवरी साहू, प्रतिभा यादव, रोमीन साहू, टिका कुर्रे, अश्वनी,सरिता जोशी, चेतन साहू,पूर्णिमा,मालती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट
