पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक सहित आधा दर्जन गिरफ्तार

0

रायपुर पुलिस

दिनांक 14.11.2023

पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक सहित आधा दर्जन गिरफ्तार

 थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह महात्मा गांधी नगर के पीछे स्थित बड़ा मैदान में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम।

 पुरानी रंजिश को लेकर आकाश मिश्रा की कैंची, चाकू, पत्थर व डण्डा से मारकर किये थे हत्या।

 हत्या की घटना में शामिल है विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।

 घटना के 24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त 06 आरोपियों/अपचारियों को किया गया गिरफ्तार।

 आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 384/23 धारा 323, 302, 427, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

      प्रार्थिया नेहा मिश्रा ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जनता क्वाटर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में अपने परिवार के साथ रहती है तथा खाना बनाने का काम करती है। दिनांक 12.11.2023 को उसका पुत्र आकाश मिश्रा रात्रि लगभग 11.30 बजे घर से अपने दोस्त आकाश सागर के साथ फटाका फोड़ने के लिये निकला था, जो रात्रि लगभग 01.00 बजे तक घर वापस नहीं आया था जिस पर प्रार्थिया ने अपने पुत्र के साथी आकाश सागर से अपने पुत्र के संबंध में पूछी तो उसने बताया कि वह, आकाश मिश्रा एवं अन्य साथी उसके मित्र रितेश की स्कॉर्पियों वाहन सीजी/04/एनके/7696 में बैठ कर गौरा गौरी कार्यक्रम देखने महात्मा गांधी नगर तरफ गये थे, जहां पर रात्रि करीबन 12.20 बजे अमर दास नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ वहां पर आया तथा प्रार्थिया के पुत्र आकाश मिश्रा को देखकर पुरानी रंजिश के चलते आकाश मिश्रा के साथ विवाद करने लगा तथा अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश मिश्रा एवं हमारे साथ डंडा तथा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिस पर हम सभी वहां से भागने लगे अमर दास और उसके साथियों द्वारा आकाश मिश्रा के शरीर पर किसी धारदार वस्तु से वार करते हुए पास ही पड़े बड़े से पत्थर से आकाश मिश्रा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दिये है तथा स्कार्पियो वाहन में तोडफोड़ किये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 384/23 धारा 323, 302, 427, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक की मां, साथी सहित आसपास उपस्थित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अमरदास चतुर्वेदी उर्फ अमर, दीपेश पाल उर्फ मोनू, प्रमोद साहू उर्फ मोदू तथा विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक सहित कुल 06 आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित चाकू, कैंची, पत्थर एवं डण्डा जप्त कर सभी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार

01. अमरदास चतुर्वेदी उर्फ अमर पिता गोविंद चतुर्वेदी उम्र 21 साल निवासी महात्मा गांधी नगर कृष्णापुरी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

02. दीपेश पाल उर्फ मोनू पिता विजय कुमार पाल उम्र 21 साल निवासी महात्मा गांधी नगर गली नंबर 02 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

03. प्रमोद साहू उर्फ मोदू पिता दुष्यंत साहू उम्र 28 साल निवासी निवासी महात्मा गांधी नगर गली नंबर 05 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

04. विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *