आदतन गुंडा बदमाशो के द्वारा बारात आए हुए बारातीओ को डंडा,बेल्ट, राड से की पिटाई 3 गिरफ्तार अन्य 6 फरार

प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की लगातार पता तलाश जारीरंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा //दिनांक 25.02.2024 को प्रार्थी जसवंत चतुर्वेदी पिता दौलत चतुर्वेदी उम्र 32 साल साकिन चिरहुला थाना व जिला मुंगेली ने थाना नांदघाट हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.02.2024 को संबलपुर निवासी विनोद सोनवानी के यहां शादी कार्यक्रम में बारात आये थे इस दौरान संबलपुर के 03-04 लडके आये और बंद करो नाच गाना हमारे यहां नाच गाना नही होता करके गाली देने लगे गाली देने से मना करने पर आरोपीगणो गब्बर बघेल, लल्ला बघेल, सूरज बघेल, कारगिल तेवलकर, संदीप तेवलकर एवं 06 अन्य साथी करीबन 05 -10 लोग सभी साकिनान संबलपुर द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते घर अंदर घुसकर हाथ मुक्का ,डंडा, बेल्ट ,राड ,से मारपीट कर बाराती वाहन को तोडफोड करने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294,506,147,148,149,458,427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं थाना स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी 1.शिवा बघेल ऊर्फ मोना पिता श्याम बघेल उम्र 23 साल, 2. विवेक तेवलकर पिता अश्वनी तेवलकर उम्र 20 साल, 3. तुकेश्वर ऊर्फ छोटू पिता श्याम लाल बघेल उम्र 19 साल सभी साकिनान संबलपुर थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को दिनांक 01.03.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 02.03.2024 को माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, पोषण साहू, जसवंत जांगडे, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, धाकचंद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।