स्वामी नारायण विद्या मंदिर,हाथीजन अहमदाबाद में धूम धाम से मनाया गुरु पूर्णिमा

0

सनातन अवधारणा के अनुसार इस संसार में मनुष्य को जन्म भले ही माता — पिता देते हैं लेकिन मनुष्य का सही अर्थ गुरु कृपा से ही प्राप्त होता है। एक श्लोक के अनुसार – यस्य देवे परा भक। गुरु की कृपा के अभाव में कुछ भी संभव नहीं है।आज गुरूपूर्णिमा का पर्व परम पूज्य संत श्री श्रीजी महाराज के सानिध्य में अहमदाबाद स्थित स्वामी नारायण विद्या धाम हाथीजन में प्रत्येक वर्ष की तरह धूम धाम से मनाया गया सुबह चार बजे से भक्तो का तांता अपने गुरु श्रीजी स्वामी एवं राम स्वामी के दर्शन के लिए शुरू हो गाया जो रात्रि आठ बजे तक चलता रहा। दूसरी ओर संदीप भगत संकीर्तन मंडली गुरु के सम्मान में भक्ति गीत गा कर भक्तों का मन मोह लिया सुबह 10 बजे से शुरू भजन कीर्तन दोपहर तक चलता रहा भोजन प्रसाद ग्रहण पश्चात भी भक्तो का आना और अपने गुरु का आशीर्वाद लेना चलता रहा जिसमें स्वामी नारायण संप्रदाय,राजनीतिक , शिक्षा कर्मी ,पुलिस समुदाय से लेकर समाज के डॉक्टर, अधिवक्ता, किसान, मजदूर बालक महिला पुरुष सभी शामिल थे गुरुदेव श्रीजी स्वामी एवं राम स्वामी ने भक्त बृंद को तिलक ,तुलसी माला, पुष्प,प्रसाद एवं आशीर्वाद दिया
भक्त गुरु देव का दर्शन कर अपने आप को धन्य मन रहे थे वास्तव में गुरुदेव श्रीजी स्वामी ने अपने प्रबचन में कहा था धार्मिक मंदिर , मस्जिद,चर्च , गुरुद्वारे बने या न बने लेकिन विद्या का मंदिर जरूर बनना चाहिए और आज हाथीजन स्वामी नारायण मंदिर में स्वामी नारायण विद्या मंदिर, कॉलेज एवं स्वामी इमेज पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम की स्थापना एवं सफल संचालन इस बात का जीवंत प्रमाण है जहां छात्र छात्रा को विज्ञान के साथ भारतीय संस्कार एवं मानवीय मूल्यों को अपनाने का प्रयास किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed