गुजरात खेल महाकुंभ अहमदाबाद में पी एम श्रीजवाहर नवोदय विद्यालय वॉलीबॉल विजेता गुजरात अहमदाबाद, हाथीजन के स्वामी इमेज पब्लिक स्कूल में आयोजित

गुजरात खेल महाकुंभ अहमदाबाद में पी एम श्री
जवाहर नवोदय विद्यालय वॉलीबॉल विजेता गुजरात अहमदाबाद, हाथीजन के स्वामी इमेज पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महाकुंभ में जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के विद्यार्थियों ने अंडर 17 स्पर्धा में विजेता बने। नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के विद्यार्थियोंने खेल के विभिन्न योग्यता एवं दक्षता को दिखाते हुए अंडर 17 , खेल महाकुंभ 3.0 के तहत खेल में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के विद्यार्थियोंने ने पीराणा विद्यालय के साथ खेलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोच एवं खेल प्रशिक्षक श्री सुधीर आसरे, तथा पथ प्रदर्शक श्री दिनेश चौधरी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने इस खेल महाकुंभ में भाग लिया था।

प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार दीक्षित जी ने उनकी जीत पर खिलाड़ियों एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को बधाई है।
CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपुत की रिपोर्ट