जीएसटी पंजीकृत दुकानदार दिनदहाड़े कर रहे सरकार एवं ग्राहक से टैक्स की चोरी बिल मांगने पर नहीं देते हैं कच्चा बिल थमा देते हैं

जीएसटी पंजीकृत दुकानदार दिनदहाड़े कर रहे सरकार एवं ग्राहक से टैक्स की चोरी बिल मांगने पर नहीं देते हैं कच्चा बिल थमा देते हैं
मामला चंlपा के शाह ट्रेडर्स सहित जिले के अन्य दुकानदारों का है जहां दुकानदार टैक्स बचाने के चक्कर में एवं बिल को बेचने के चक्कर में आम नागरिकों को ग्राहकों को बिल नहीं देते हैं एवं जीएसटी बिल लेने पर अधिक चार्ज लगेगा बोलते हैं इस मामले पर सरकार मौन है एवं संबंधित प्रशासन भी कार्रवाई करने में अक्षम है इस मामले को CNI न्यूज़ में प्रमुखता से उठाया है चिल्हर बिल को बचाकर बड़े-बड़े ठेकेदारों को 2% 3% 5% में बिल को बेचने का कार्य करते हैं जिससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है
