विधायक के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर छुरा नगर में किया गया भव्य स्वागत
राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू छुरा नगर पहुंचे। जहां स्वर्ण जयंती चौक पर लोगों ने बाजे गाजे, पटाखों और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वहीं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज राजिम विधायक रोहित साहू के एक वर्ष का कार्यकाल विधायक के रूप में पुरा हुआ और उनके विकास कार्य और शुसाशन के लिए उनका भव्य स्वागत किया गया है। साथ ही क्षेत्र के जनता भी बीजेपी के सुशासन और कार्य से काफी खुश हैं वहीं विधायक ने अपने उद्बबोधन कहा कि हम क्षेत्र के विकास की बात करें तो करोड़ों के निर्माण कार्य चल रहा है और आने वाले दिनों में और भी निर्माण कार्य होंगे, साथ ही लोगों की छोटी छोटी समस्याओं का त्वरित निदान भी किया जा रहा है।
स्वर्ण जयंती चौक पर स्वागत के बाद वहीं सामने की दुकान में विधायक ने बैठकर लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, व्यापारियों , वरिष्ट नागरिकों के साथ बड़ी संख्या अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बाईट- रोहित साहू, विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र,