खरोरा”एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के अंतर्गत हरियर पाठशाला कार्यक्रम में 500 पौधों का भव्य रोपण

घिवरा संकुल के सभी 7 प्राथमिक शालाओं, 3 पूर्व माध्यमिक शालाओं और हाई स्कूल में 1 अगस्त 2025 को शासन की महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” एवं “हरियर पाठशाला” की परिकल्पना को साकार करने हेतु संकुल केंद्र घिवरा विकासखंड तिल्दा में दिनांक 01.08.2025 को वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जिलाधीश डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालयों में 500 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।
कार्यक्रम को उत्सव का रूप देते हुए विद्यार्थियों के माता-पिता, ग्राम प्रमुखों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। विभागीय अधिकारियों को सूचित कर उनके मार्गदर्शन में पौधारोपण का यह पुनीत कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
“एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है”— इस प्रेरणादायक नारे के साथ छात्रों, अभिभावकों व आमजनों ने बड़े उत्साह के साथ पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व हाई स्कूल घिवरा में सरपंच एवं SMC अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक श्रीमती प्रेमन रात्रे जी, उपसरपंच श्रीमती ममता रात्रे जी, SMDC अध्यक्ष श्री मनोहर साहू जी शासकीय हाई स्कूल घिवरा, सांसद प्रतिनिधि श्री चरण सिंह वर्मा जी, श्री कन्हैया साहू जी उपस्थित रहे। इसी तरह से शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बरडीह में SMC अध्यक्ष नितेश सहित सदस्यगण उपस्थित रहे। इसी तरह से शासकीय प्राथमिक शाला सिर्री, केंवराडीह, मादाडीह, खपरीडीह भेजरीडीह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री में भी पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिलाएं, गणमान्य नागरिक गण के साथ साथ संबंधित विद्यालयों के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगणों ने हरिहर विद्यालय अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण में बड़े ही उत्साह से भाग लिए और पौधों को अपने संरक्षण में वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प भी लिये। शासकीय हाई स्कूल घिवरा में ही 400 पौधों का रोपण किया गया जिसमें अधिकतर छायादार और फलदार पौधे है।
संकुल प्रभारी प्राचार्य दीपक गुप्ता और संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने संकुल स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षो, सदस्यों, संस्थाप्रमुखों, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।*