हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा ग्राम पचरा
हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा ग्राम पचरा
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर…….ग्रामीण क्षेत्र में हनुमान जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान ग्रामीण के मुख्य मार्गो पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्री राम बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा मेन चौक से निकाली गई जो शिव मंदिर होते हुए मेंन रोड पुरानी बस्ती सिद्ध बाबा चौक होते हुए वशिष्ठ मोहल्ले पहुंची।बिलासपुर जिले ग्राम पचरा में हनुमान जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान शिव मंदिर के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे।शोभायात्रा मेन चौक से निकाली गई जो हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर मेलु राम पटेल,संतोष दास मानिकपुरी,भाव सिंह यादव,डोमरा प्रसाद यादव,बिहानू राम पटेल,होरी लाल यादव एवं युवा बजरंग टीम जगमोहन साहू,राजू दास मानिकपुरी,अनिल पटेल,राधेश्याम यादव,अज्जू भाई,राजा यादव,सुनील यादव, अजय पटेल,संजय पटेल,मुकेश दास,गोल्डी भाई,राजेंद्र दास मानिकपुरी,भागवत दास,नकुल दास,पत्रकार संजू लाल,अशोक पटेल,निकेश सत्रोहन,शंकर दास मानिकपुरी नेपाल् मनोज यादव, प्रदीप,अनिल,संजय साहू,डीजे आदि लोग शोभा यात्रा में शामिल रहे। इसी तरह पचरा में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का अछ्वुत नजारा वशिष्ठ मोहल्लए मोड़ पर देखने को मिला। पूरा क्षेत्र अबीर, गुलाल के साथ केसरिया रंग से पटा रहा