भारी भीड़ के बीच पिथौरा संस्कार समर क्लास का भव्य समापन। बच्चों ने अपने प्रतिभा का किया प्रदर्शन।
छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले पिथौरा नगर में संचालित संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा प्रतिभा स्कूल मे चल रहे निशुल्क 40 दिवसीय समर कैंप का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रेम साहू एसडीओपी स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर समर क्लास के डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर कहा कि समर कैंप के आयोजन होना काफी जरूरी हैं। इससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकलती हैं। आपको बता दे समर कैंप में डांस, पेंटिंग, जूडो कराटे कंप्यूटर स्पोकन इंग्लिश आर्ट एंड क्राफ्ट वह अन्य कई गतिविधियों का आयोजन किया गया था। आयोजित समर कैम्प में सैकड़ो बच्चे शामिल हुए। समापन समारोह पर समर क्लास में ट्रेनिंग प्राप्त किए गए डांस गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया और उत्कृष्ट सभी बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मान किया गया।