राजनांदगांव बसन्तपुर प्रीमियम लीग का हुवा भव्य समापन।बसन्तपुर वार्ड में हुवा तीन दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का भव्य आयोजन
बसन्तपुर प्रीमियम लीग का हुवा भव्य समापन।
बसन्तपुर वार्ड में हुवा तीन दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का भव्य आयोजन
पूरा टूनामेंट बहुत ही शानदार रहा इस आयोजन में बसन्तपुर वार्ड से 42,43,46 वार्डो की 6 टीम ने हिस्सा लिया जिसमे भगतसिंह इलेवन, गुरुगोविंद सिंह, बाल गंगाधार तिलक, सुभाषचंद बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, चन्द्रशेखर आजाद इलेवन के मध्य आईपीएल के तर्ज पर हुवा पूरे टीम का नाम बहुत ही गर्व के साथ हमारे आदशो महापुरषों के नाम पर रखा गया था इस आयोजन के संरक्षक बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन, कोषाअध्यक्ष पीयूष चितलांगिया, अध्यक्ष अजय ठाकुर, उपाध्यक्ष जय जायसवाल थे इस टूनामेंट में सेमीफाइनल और फायनल मैच बहुत ही शानदार रहा पूरे मैच के दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोगो की उवस्थिति रही इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव जी, पूर्व पार्षद- देवशरण सेन, शेखर यादव, भाजपा नेता राजेश यादव, हॉकी प्रशिक्षक अनुराज श्रीवास्तव, की उपस्थिति रही। फायनल मैच गुरु गोविंदसिंह इलैवन और भगतसिंह इलेवन के मध्य रहा जो बहुत ही रोमांचक मैच रहा अंततः फायनल मैच गुरुगोविंद सिंग ने जीता और प्रथम पुरस्कार अतितियो के हाथों अर्जित किया पूरे मैच में बसन्तपुर वार्ड वासियों का विशेष सहयोग रहा जहाँ मुख्य रूप से आशीष साहु,चीकू साहु चैंपियन जिम,आशीष बांसोड़,इकबाल झड़ोडिया,दुर्गेश साहु,पिंकेश्वर साहु,योगेंद्र साहु,योगेंद्र यादव,लुकेश साहु,दीपक यादव,अभिषेक मेश्राम,अविनाश यादव,करण यादव,गोवर्धन यादव,नीतीश यादव,धनेश्वर साहु ,भूपेश साहु,गगन साहु,लीकेश साहु पटवारी ,गोपी यादव,चेतन साहु ,भूपू मेरावी,कनक साहु,अमर साहु, संजीव साहु,उमेश साहु की उपस्थिति रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
