राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक डोलामणी साहू का ग्राम खुटेरी में भव्य स्वागत खुटेरी

0

राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक डोलामणी साहू का ग्राम खुटेरी में भव्य स्वागत खुटेरी- आज दिनाँक 6 सितंबर 2023 को ग्राम पंचायत खुटेरी के द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू को राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा उल्लेखनीय लोकसेवा,अनुकरणीय अध्यापन, उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु सम्मान स्वरूप महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के करकमलों से राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त होने की खुशी में भव्य स्वागत किया गया। ग्राम के सरपंच,पंचगण,पालकगण, दोनों शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गण, छात्र-छात्राएँ,शिक्षकगण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बाजे-गाजे के साथ हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन पर प्रधानपाठक का अभिनन्दन करते हुए,सबसे पहले शीतला माई के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किये।इसके पश्चात अगवानी करते हुए शाला परिवार खुटेरी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। अपने उद्बोधन में सरपंच घनश्याम धाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे प्रधानपाठक को प्राप्त इस सम्मान से समग्र खुटेरी ग्राम गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक साथियों को साथ में लेकर गढ़बो हमर खुटेरी की संकल्पना के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगे और बच्चों के लिए तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षकों का पंचायत के तरफ से गमछा और श्री फल से इस शुभ अवसर स्वागत किये।सचिव दीपिका यदु ने अपने संबोधन में गुरु पद की महत्ता पर प्रकाश डाले।कार्यक्रम में विशेष रूप से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल, पूर्व परियोजना अधिकारी एफ. ए. नन्द,साक्षरता के नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता भी उपस्थित थे। क्रमशः सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उपलब्धि ग्राम के पालक जनप्रतिनिधि शिक्षकों और छात्रों के समन्वय का परिणाम है

इसलिए आप समस्त ग्रामवासियों को बधाइयाँ व शुभकामनाएँ। साथ ही मतदान करने एवं साक्षरता सप्ताह अंतर्गत साक्षरता जागरूकता और शपथ लेने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बच्चों का अपने शिक्षक के सम्मान मेंसांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय से प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल, शिक्षक अभिनन्दन नाग,नरसिंग पटेल, अनिता बरिहा प्राथमिक विद्यालय से प्रभाकिरण ध्रुव ने भी संबोधित करते हुए राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक डोलामणी साहू को बधाइयाँ दिए। कार्यक्रम का संयोजन सरपंच घनश्याम धाँधी, उपसरपंच चंचल सिन्हा, सचिव दीपिका यदु ने किया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय महेश ध्रुव व हंसराज निषाद,ग्राम प्रमुख कुंजराम पटेल,रतनू ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, डॉ संतू पटेल, दसरथ साहू,श्यामलाल पटेल, चैनसिंह श्याम,रैनसिंह नेताम, मनीराम साहू,प्रेमनारायण, कौशल यादव, डमरूधर पटेल, राजेश सेन,लेखराम,लक्ष्मीलाल, दुर्गा धाँधी,कौशिल्या,गायत्री साहू,उर्मिला,रसोईया माताओं आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किये।प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक साथी इस आयोजन के साक्षी बने और सम्मान पाकर हर्षित हुए। उपस्थित जनसमूह समस्त सहयोगियों का सरपंच ने आभार माना।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन प्रेमनारायण सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *