राज्यपाल श्री रमेन डेका 27 जनवरी को रहेंगे जिला के प्रवास पर विभागीय अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठकविभागीय अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक

0

विभागीय अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक

राज्यपाल आगमन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका 27 जनवरी को गरियाबंद जिला के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री डेका विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। साथ ही जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने राज्यपाल आगमन की सभी तैयारियों की जानकारी लेकर सभी तैयारियां समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। राज्यपाल श्री डेका जिला प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों जल-संचयन हेतु नागरिकों को प्रोत्साहन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, जैविक कृषि को प्रोत्साहन, स्वच्छता, स्वास्थ्य, टी.बी. का उन्मूलन, असहाय, परित्यक्त वृद्धजनों की सहायता, ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के कौशल का उपयोग आदि एजेण्डांे की समीक्षा करेंगे। साथ ही महिलाओं की आय बढ़ाने एवं स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी, नशा मद्यपान से ग्रसित लोगों के लिए सुधारात्मक उपाय, नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की गतिविधियों के संबंध में तथा नक्सली समस्या संबंधी एवं आकांक्षी विकासखंड के संबंध में भी आवश्यक चर्चा करेंगे।

भूपेन्द्र सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed