मुड़पार गांव में 10 अगस्त को गोस्वामी तुलसीदास जयंती का भव्य आयोजन, तैयारियों में उत्साह की लहर

जनपद पंचायत सिमगा के अंतर्गत ग्राम सुहेला में 3 अगस्त को मानस संगठन सिमगा ब्लॉक की बैठक जिला पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना, नारियल श्रीफल अर्पण और तिलक के साथ की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त 2025, रविवार को संत शिरोमणि बाबा एवं रामायण महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का भव्य आयोजन ग्राम मुड़पार में किया जाएगा। यह आयोजन जिला मानस संगठनऔर सिमगा ब्लॉक मानस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रामायण चौक में संपन्न होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से माननीय पी. आर. यदु (संस्थापक सलाहकार, सेवानिवृत्त CEO), अनिल बघेल (संघ के संस्थापक), श्री एम. डी. वैष्णव (संघ के संयोजक), श्री मणि ठाकुर (जिला पदाधिकारी), श्री मलिक राम वर्मा (संरक्षक), लीलूराम मरावी (सचिव), लेख राम वर्मा (कोषाध्यक्ष), राजेश दास मानिकपुरी (प्रवक्ता, बलौदा बाजार), श्री ताम्रकार यादव (ब्लॉक अध्यक्ष प्रभारी), डॉ. किरीत कुमार साहू (संरक्षक, सिमगा ब्लॉक), श्री मेघनाथ साहू (ब्लॉक अध्यक्ष), रामेश्वर वर्मा (कोषाध्यक्ष), एवं गोपाल राज निषाद, सेवाराम वर्मा (ब्लॉक उपाध्यक्ष) सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम मुड़पार में इस आयोजन को लेकर क्षेत्रीय मानस प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों एवं श्रोताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
आदर्श नवयुवक रामलीला मंडली के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री तिहारू राम साहू, वर्तमान अध्यक्ष श्री हीरा राम साहू, मंच संचालक श्री लेखचंद साहू, श्री पारत निषाद, रामलाल साहू, हिरेंद्र कुमार वर्मा, तथा समिति के सचिव एवं कोषाध्यक्ष श्री राम कुमार साहू ने आयोजन की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाई है।
गांववासियों ने इस आयोजन को लेकर हर्ष व्यक्त किया है और बताया कि पूरे ग्राम मुड़पार में उल्लास और उमंग की लहर है।
कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय नागरिकों, मानस प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट