सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत झिरिया में “सुशासन तिहार” मनाया गया

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
सिमगा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2025 में “सुशासन तिहार” संचालित करने हेतु तीन चरणों में आयोजित करने का निर्देश प्रसारित किया गया है। प्रथम चरण 08 अप्रैल से 11अप्रैल 2025 तक है।ग्राम पंचायत झिरिया में आम जनताओं की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने हेतु एक समाधान पेटी रखी गई थी जिसमे लोगो द्वारा अपनी समस्याओं को लिखकर डाला गया लोगो की मुख्य समस्या शासन द्वारा दिए जाने वाले लाभों जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना जपकार्ड महतारी वंदन से वंचित है। लोगो ने शासन द्वारा दिए जा रहे लाभों से वंचित रहने पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही ग्राम पंचायत झिरिया के रोजगार सहायक सुनीता व सरपंच प्रतिमा पोमेश साहू ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को 15 आवेदन प्राप्त हुआ है । और दूसरे दिन बुधवार को 16 आवेदन प्राप्त हुआ है और तीसरे दिन गुरुवार को 66 आवेदन प्राप्त हुआ है और 11अप्रैल 2025 तक आवेदन जमा किया जाएगा ? ग्रामीणों ने कहा है । की उन्हें शासन पर पूरा विश्वास है । वे आशा करते हैं की उनकी हर समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा।