सुशासन तिहार सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचयात नवापारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

0

सुशासन तिहार सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचयात नवापारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात नवापारा में राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर आज जनता और प्रशासन के बीच संवाद और विश्वास का मजबूत सेतु बन चुका हैं। ग्रामीण इलाका, हर स्थान पर लगाए जा रहे इन शिविरों में नागरिकों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।

इन समाधान शिविरों में विभागीय अधिकारी न केवल आवेदनों का त्वरित निराकरण कर रहे हैं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से शासन की योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों तक पहुंच रही है। इससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
सुशासन तिहार अंतर्गत आज नवापारा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्राम नवापारा के अंतर्गत नवापारा, बिटकुली, लोहारी, भंवरगढ़, जांगड़ा, बिलाईडबरी, सुहेला, कुकराचूंदा, भटभेरा, बसीन, बुड़गहन,से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

इसी तरह नागरिकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों और मांगों पर मौके पर ही अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यवाही शुरू की जाती है, जिससे लोगों को लंबी प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ता। समाधान शिविरों के माध्यम से न सिर्फ आमजन की समस्याओं का निराकरण हो रहा है, बल्कि शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने की दिशा में भी यह एक सशक्त पहल बनकर उभर रहा है। नागरिक समाधान शिविरों में मिल रही तत्काल राहत को लेकर शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों ने निराकरणों का वाचन किया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed