ग्राम पंचायत कनसिंघी से घनश्याम चंद्राकर निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित

गरियाबंद भूपेन्द्र सिन्हा- छुरा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कनसिंघी मे उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे घनश्याम चंद्राकर सर्वसम्मति से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए चुनाव अधिकारी श्री सोनी सर एवं श्री देवांगन सर के द्वारा इसकी घोषणा किया गया, चुनाव उपरांत आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर मे ग्राम पंचायत कनसिंघी से निर्वाचित 10 महिला पंचो का फूलमाला एवं श्री फल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित सरपंच भोजराज नागेश, उपसरपंच घनश्याम चंद्राकर, सचिव प्रवीण साहू , पंच रिपोहन कँवर, जयश्री यादव, उमाराधे सेन, धनेश्वरीराधे कुंजाम, रेखामिलन ध्रुव, यज्ञदेव कँवर, भुनेश्वरी मरकाम, उमेश्वर जगत, राखिभूषण कहार,दशरिटीकम ध्रुव, सुलेखाप्रीत नेताम नीराअगर, ध्रुव, पर्वतीदानी ध्रुव, राधे सेन, रवि चंद्राकर, भूषण कहार प्रीत नेताम परमेश्वर ठाकुर नंदकुमार चंद्राकर राधे कुंजाम उपस्थित रहे ।