गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा श्री गणगौर जी की शाही शोभायात्रा निकाली ।

सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर– सनातन संस्कृति में महिलाओं के लिए गणगौर पर्व का विशेष महत्व माना गया है। गणगौर को मां गौरी ( पार्वती )और ईसर जी को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है। होलिका दहन के अगले दिन से गणगौर पूजन की शुरुआत होती है। कुंवारी कन्याओं और सुहागिन महिलाओं द्वारा इस पूजा को आस्था के साथ किया जाता है।

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आज भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम रखा गया, शोभायात्रा जगन्नाथ मंदिर सदरबाजार से शुरू होकर गायत्री मंदिर समता कालोनी पहुंची मार्ग में शोभायात्रा का लोगों द्वारा ठंडे पेय ,आईसक्रीम,फल के साथ फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाऐं पुरुष और बच्चे शामिल हुए ।गायत्री मंदिर परिसर में सभी गणमान्य जनों ने समाज द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था आनंद उठाया ।
