गरियाबंद कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक,

गरियाबंद- नगर मुख्यालय छुरा के सांस्कृतिक भवन में गरियाबंद कलेक्टर बी एस उइके ने जनपद पंचायत छुरा के अधिकारी/ कर्मचारियों व पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायक, आवास मित्रों की समीक्षा बैठक ली जिसमें ब्लॉक के पीएम आवास योजना के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी कार्यों का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंचायत वार स्वीकृत कार्यों, प्रगतिरत, हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त आबंटन एवं अप्रारंभ कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को जल्द शुरू करने और जारी कार्यों को समय सीमा को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। व आवास योजना अंतर्गत लापारवाही करने वाले कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात भी कही।

बाईट- बी एस उइके, कलेक्टर गरियाबंद,