कोलंबिया कॉलेज में गरबा नृत्य की धूम गरबा गीतों पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स समेत टीचर्स

0

कोलंबिया कॉलेज में गरबा नृत्य की धूम गरबा गीतों पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स समेत टीचर्स

खरोरा।=– कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नवरात्र के पावन पर्व पर गरबा नृत्य का आयोजन कॉलेज के बच्चो द्वारा किया था जिसमे कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सभी स्टूडेंट्स पारंपरिक पोशाक के साथ सभी जमकर गरबा खेले इस आयोजन को कॉलेजी छात्राओं द्वारा बड़ी ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया ,सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के सचिव हरजीत सिंह हुर्रा और उपसचिव रविंदर सिंह हुर्रा , कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सराफ और साथ ही एच ओ डी डॉ आशीष मजमुदार के हाथों माता दुर्गा जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण ,पूजा अर्चना कर की गयी एवं कॉलेज के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए माता जी से प्रार्थना की, और माता दुर्गा के नव रूपो का वर्णन किया गया ,तत्पश्चात सभी बच्चे अपने अपने समुह के साथ गरबा के गीतो पर जमकर नृत्य किये बच्चों के उमंग और उत्साह को देख कॉलेज के टीचर्स भी जमकर थिरके ततपश्चात कार्यक्रम के अंतिम में पारंपरिक कपड़े और बेस्ट नृत्य किये स्टूडेंट्स को डॉ आशीष मजमुदार के हाथो पुरुस्कृत भी किया गया ततपश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की गई । इस दौरान कोलंबिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी परिवार के अल्का बघेल मैम, खुशबू वर्मा, मनोज वर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, शेलिना जीवा,भास्कर साहू, चंचल साहू राबसजनी , देववती टीचर्स
के साथ कॉलेज के सभी बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *