गणपती विसर्जन -2025, नयनाभिराम झांकियों को देखने उमड़ा जनसैलाब ।

गणपती विसर्जन -2025, नयनाभिराम झांकियों को देखने उमड़ा जनसैलाब । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- गणपति विसर्जन की मनमोहक झांकियों की एक झलक पाने के लिए रायपुर शहर और आसपास के लोगों में विशेष उत्साह देखने में आया। इस भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए सादे लिबास सहित लगभग 800 की संख्या में पुलिस ने पूरी व्यवस्था संभाली। शारदा चौक,जयस्तंभ चौक से मनोरम झांकियां महादेव घाट की ओर रवाना हुई । झांकियों का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
