गणेशोत्सव कल्पतरू कांलोनी में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति,

गणेशोत्सव कल्पतरू कांलोनी में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर- राजधानी रायपुर में इस वर्ष गणेश उत्सव की धूम मची हुई है । कल्पतरु कांलोनी, कोटा रायपुर में सप्तमी तिथि पर विशेष आयोजन रखा गया,शिवांश जोशी, सावी गुप्ता, पाखी गोयल ने शानदार नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोहा, इस प्रस्तुती के पश्चात गणपति बप्पा की आरती की गई और मोदक का भोग लगाया गया , मोदक व मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।