दृष्टि कोचिंग असेंबली से लगातार दो वर्षों से ही बच्चे नवोदय , प्रयास , उत्कर्ष , सैनिक के लिए चयन हो रहे है …
विकासखंड मोहला बीईओ सर के माध्यम से समय समय पर इस कोचिंग को मार्गदर्शन मिलते रहने के कारण बच्चो ने दिखाई अपना प्रतिभा…
. मोहला के समृद्धि सिन्हा , पिता रुपेश सिन्हा माता रुखमणी सिन्हा का नवोदय और सैनिक जैसे विधालय में चयन हुआ ।
. मोहला के ख्याति आर्य पिता हीरालाल आर्य माता फूलबाई आर्य का नवोदय में चयन
. मोहला के रिहंत गोटे पिता संतोष गोटे माता अतिश गोटे का उत्कर्ष विद्यालय में चयन ।
सभी चयनित बच्चों को दृष्टि कोचिंग असेंबली शुभकामनाएँ अर्पित करता है।
समृद्धि सिन्हा ने रचा इतिहास ••••••सैनिक , नवोदय जैसे उच्च परीक्षा में चयन , ख्याति आर्य का नवोदय और रिहंत का उत्कर्ष विद्यालय में चयन करके ( DRISHTI COACHING ASSEMBLY) और अपने परिवार का नाम किया रोशन !
समृद्धि सिन्हा को जब पूछा गया की आपके चयन में किसकी भूमिका है तो बच्चे ने बताया सागर सर और उनके पापा मेरे चयन के लिए लगभग 2 साल से काफ़ी मेहनत कराया ।
बीच में भी काफ़ी कठिनाई आयी और उसे मैं डटकर सामना की।
दृष्टि कोचिंग असेंबली से प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए 4 बच्चों का गत वर्षों में चयन हुआ था इस बार भी सैनिक में 1 और नवोदय में 2 और उत्कर्ष में 1 बच्चे का चयन हुआ है ।
इनके चयन पर सागर सिंह राजपूत (DRISTI COACHING ADVISIOR ) ने कहा है कि ये सब बच्चों और उनके पापा और हम सबकी मेहनत है जिससे ये चयन हो पाया है । मैं सभी चयनित बच्चों को धन्यवाद देना चाहता हूँ।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट