चूड़ी भेंट करने की खबर से घबराए प्रशासन ने अतिक्रमण हटायापंचायत दबंग के आगे नतमस्तक स्थानीय प्रशासन

0

पिथोरा – पंचायत की बेशकीमती भूमि पर से आदेश के बावजूद अतिक्रमण नही हटाने से नाराज महिलाओं ने प्रशासन को चूड़ी भेट करने की ठानी उससे पहले ही इस खबर से घबराए स्थानीय प्रशासन ने एकाएक सुबह 5 बजे ही अतिक्रमण तोड़ा। ज्ञातव्य हो की ग्राम पंचायत लखागढ़ में एक पंचायत दबंग ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बेशकीमती भूमि पर दुकानें तान दी थी और उक्त दुकानों का सौदा भी कर लिया था, अवैध अतिक्रमण पर ग्रामीण तरनेश कोसरिया जितेंद्र कोसरिया कोमल कोसरिया नदीम कोसरिया गीत बंजारे उर्मिला कोसरिया समेत अन्य लोगों ने लखागढ के वार्ड 10 स्कूल भूमि खसरा क्रमांक 110 में अवैध अतिक्रमण मामले की कई बार शिकायत स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन समेत कमिश्नर तक की थी।
शिकायत पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन प्रकरण क्रमांक 202308120800001 में शिकायत मुकदमा दर्ज किया था मुकदमे की सुनवाई 6 दिसंबर 2023 को मलबा हटाने का आदेश पारित किया था, 2 माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होता देख पंचायत की महिलाओं समिति अन्य लोगों ने आज दिनांक 5 जनवरी सोमवार को प्रशासन को चूड़ी भेंट करने का निर्णय लिया था जिससे घबराए प्रशासन ने पौ फटने से पहले ही अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर अपनी साख बचाई।
गौरतलब हो की विवादित रहे लाखागढ पंचायत में एक पंचायत दबंग के द्वारा शासन की अन्य योजनाओं में लाखों रुपए के गबन के कारनामे करने की शिकायत भी दर्ज है इधर पंचायत प्रतिनिधि की रसूख के चलते स्थानीय प्रशासन भी बौना नजर आने लगा था ।ग्रामीणों ने एवम महिलाओं ने पूरे मामले में हार ना मानते हुए अपना संघर्ष कई महीनो से जारी रखा था यहां तक की प्रशासन के आदेश के बाद भी तहसीलदार उसे भूमि को तोड़ने की जहमत नहीं दिख रहा था। प्रशासन की इस कार्य शैली से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने आज स्थानीय प्रशासन को चूड़ी भेंट करने का निर्णय लिया था इसके बाद घबराए अधिकारियों ने सुबह 5:00 बजे ही अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर कार्रवाई की है। प्ले पर तहसीलदार नितिन ठाकुर ने अवैध कब्जे को प्रशासन के द्वारा तोड़ा जाना स्वीकार किया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed