अग्निवीर भर्ती के लिए नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

0


राजनांदगांव 30 अगस्त 2024। भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा। उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 7.30 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव में  नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पात्र आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में आधार कार्ड, स्वयं का पासपोर्ट साईट फोटो एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन फार्म एवं ई-मेल में चयनित का मैसेज की फोटोप्रति के साथ कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर या कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07744-299523 पर अपना नाम दर्ज करा सकते है। नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल नंबर 7073207374 एवं 7587101900 पर संपर्क कर सकते है।
क्रमांक 20-प्रवीण ——————-
सीआरसी में नया पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन इण्डियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन कोर्स के लिए प्रवेश प्रारंभ
राजनांदगांव 04 सितम्बर 2024। दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित सीआरसी में नया पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन इण्डियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन डीआईएसएलआई 30 सीट के लिए एडमिशन प्रारंभ हो चुका है। इस कोर्स में  एडमिशन कक्षा बारहवीं के आधार पर किया जाना है, यह पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली से पंजीकृत हैं, जो श्रवण बाधित लोगों को जो बिल्कुल भी नहीं सुन सकते उनके साथ संचार करने का माध्यम होगा। इससे इस प्रकार के दिव्यांग बच्चों के साथ संचार आसानी से कर सकते हैं। इस कोर्स की अधिक जानकारी के लिए सीआरसी राजनांदगांव में श्री प्रशांत मेश्राम 99607-54353 एवं गजेन्द्र कुमार साहू 9165314300 से संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed