हाई स्कूल केन्दूढार में किया गया निःशुल्क सायकल वितरण

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल केन्दूढार में अध्ययनरत कक्षा नवमीं की छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और विद्यालय तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
इस सायकल वितरण कार्यक्रम में ग्रामीण व शिक्षा समुदाय के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से:
शाला विकास समिति के अध्यक्ष: श्री मोहन चौहान
ग्राम पंचायत केन्दूढार की सरपंच: श्रीमती पूर्णिमा साहू
सरपंच प्रतिनिधि: श्री रोहित साहू
विद्यालय के प्राचार्य: श्री अशोक कुमार साहू इनके साथ ही विद्यालय के समस्त व्याख्याता, जिनमें किशोर कुमार कश्यप, पवन कुमार यादव, डमरूधर रौतिया, गीता राय, भानुमति साहू, तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्री अशोक कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि:
सरस्वती सायकल योजना शासन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत कक्षा नवमीं में अध्ययनरत सभी बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान की जाती है। इस योजना से बालिकाओं के नामांकन और विद्यालय में ठहराव में वृद्धि हुई है, साथ ही उन्हें स्कूल आने-जाने में भी विशेष सुविधा मिल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ रही है। इस आयोजन की जानकारी शिक्षा विभाग मीडिया प्रभारी श्री दुर्वादल दीप द्वारा साझा की गई।
सरस्वती सायकल योजना जैसी योजनाएँ ग्रामीण परिवेश में शिक्षा को सुलभ बनाने, बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने, और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को कम करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। इस प्रकार के आयोजन शिक्षा को लेकर समाज की सकारात्मक सोच को दर्शाते हैं।