सीआरसी राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू होगी

0

सीआरसी राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू होगी

00 सीआरसी संस्था में जल्द ही दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क कोचिंग शुरू की जायेगी
00 इस अभूतपूर्व योजना से विकलांग छात्र होंगे लाभान्वित
00 केसीजी जिले सहित प्रदेश के किसी भी जिले के छात्र ले सकते है इस योजना का लाभ

खैरागढ़/राजनांदगांव. अब केसीजी जिले सहित प्रदेश के किसी भी जिले के मेधावी विकलांग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ ले सकते है क्योंकि सीआरसी संस्था राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क कोचिंग की बेहद महत्वपूर्ण योजना जल्द ही कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली है, इस योजना के अंतर्गत केसीजी जिले सहित प्रदेश के किसी भी जिले के विकलांग छात्र सीआरसी केंद्र राजनांदगांव में सम्मिलित होकर इस महत्वपूर्ण योजना का निःशुल्क लाभ ले सकते है. सीआरसी केंद्र राजनांदगांव की वोकेशनल इंस्ट्रक्टर स्नेहा शर्मा ने बताया कि यह योजना उन विकलांग छात्रों के लिये खोली जा रही है जिनकी विकलांगता कम से कम 40 प्रतिशत है और वो कर्मचारी चयन आयोग (एस.एस.सी. SSC), विभिन्न बैंकिंग/बीमा/पीएसयू-PSU/सीएलएटी-CLAT द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। वोकेशनल इंस्ट्रक्टर स्नेहा शर्मा ने बताया कि सीआरसी केंद्र राजनांदगांव में योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक छात्र क्रमशः कम दृष्टि, दृष्टिहीनता, वाणी और भाषा विकलांगता से संबंधित समस्त छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया गया हैं और आवेदन के साथ जमा किये जाने वाले दस्तावेजों में क्रमशः 12वीं का सर्टिफिकेट, विकलांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी ​​कार्ड-नामांकन संख्या, जाति प्रमाण पत्र, बैंक विवरण, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व इच्छुक छात्र की 2 फोटो अनिवार्य है और ये सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सादे कागज पर आवेदन निदेशक, सीआरसी राजनांदगांव को दिए गए पते पर जमा किया जा सकता है। अंत में वोकेशनल इंस्ट्रक्टर स्नेहा शर्मा ने बताया कि जो छात्र निःशुल्क कोचिंग का लाभ प्राप्त करना चाहते है वो किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये पुराना जिला चिकित्सालय कैंपस, बिलासा ब्लड बैंक के बाजू, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में भी आकर सभी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते है वही संस्था के फोन
नंबर 07744-299927 व
ईमेल आईडी crc.rjn2016@gmail.com के जरिये भी संपर्क कर इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते है. गौरतलब है कि दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी-राजनांदगांव) की स्थापना दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई है और ये केंद्र द्वारा ही संचालित हैं साथ ही ये महत्वपूर्ण केंद्र राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्याँगजनों के सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी), सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण में अनवरत बेहतर कार्य कर रहा है. निःशुल्क कोचिंग को लेकर उक्त समस्त जानकारी वोकेशनल इंस्ट्रक्टर स्नेहा शर्मा ने दी है और उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आने वाले समस्त जरूरतमंद छात्रों से सीआरसी केंद्र राजनांदगांव में निःशुल्क कोचिंग का लाभ प्राप्त करने की अपील भी की है.

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed