कोल माइंस स्टॉक मे घुसकर डकैती करने के चार आरोपी जेल दाखिल

0

कोल माइंस स्टॉक मे घुसकर डकैती करने के चार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सरगुजा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोल माइंस स्टॉक में डकैती करने के मामले में थाना लखनपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी फेकू राम आत्मज पदूम शाह उम्र 51वर्ष निवासी कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर द्वारा अपने मैनेजर, उप क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य स्टाप कों सूचना दिया गया कि विगत दिवस 14 फरवरी को अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक मे 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड कों जान से मारने की धमकी देते हुये ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा 395 भादवि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। मामले मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे एक विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल पांच आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था। शेष आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबिर तैनात किये गये थे। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम अमोल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष निवासी चिलबिल लबझीयापारा लखनपुर , सींग साय राजवाडे उम्र 50 वर्ष निवासी चिलबिल पण्डोपारा लखनपुर , गणेश राजवाड़े उम्र 43 वर्ष निवासी चिलबिल लखनपुर , भोले राजवाडे उम्र 30 वर्ष निवासी परसोड़ी थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान मे लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक मे घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से लखनपुर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना लखनपुर से सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर सिंह सिदार, राकेश चतुरेश का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *