अवैध शराब बिक्री करने के चार आरोपी जेल दाखिल

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशन के तहत दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर छियानबे लीटर कच्ची महुआ एवं देशी प्लेन शराब और परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी सहित चार आरोपियों को हसौद थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये हसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनवर अली ने अरविन्द तिवारी को बताया अवैध शराब , जुआ एवं गांजा बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिये जाने पर अवैध शराब रखने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर (डभरा) मनीष कुंवर को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर गत दिवस 09 एवं 10 जून को आबकारी एक्ट कार्यवाही की विशेष अभियान चलाकर आरोपी अनिल कुमार जाटवर से पंद्रह लीटर कच्ची महुआ शराब , शिव प्रसाद कश्यप से सत्रह लीटर कच्ची महुआ शराब , भूपेंद्र कुमार महिलांगे पिता बादू राम महिलांगे से पचपन लीटर कच्ची महुआ शराब एवं कार्तिक राम जाटवर से पचास पाव देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 11 बी के 4027 ( 87 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 09 लीटर देशी प्लेन शराब कुल 96 लीटर शराब) की विधिवत जप्ती की गई। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हसौद पुलिस ने सभी आरोपीयों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक परमानंद घृतलहरे , नंदू राम साहू , संजय शर्मा , अश्वनी जायसवाल , आरक्षक कमलेश धारिया , घनश्याम पांडेय , नारायण यादव , गंगाराम यादव , राजेंद्र कुर्रे , बृजमोहन नेताम , राजेश यादव , शिवगोपाल रात्रे और चंद्रभान चंद्रा द्वारा किया गया है। बताते चलें कि उपनिरीक्षक अनवर अली के कार्यकाल में दो माह और दस दिन में अभी तक कुल 32 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अवैध शराब , गांजा , जुआ के खिलाफ हसौद पुलिस की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

गिरफ्तार आरोपीगण –

अनिल कुमार जाटवर पिता स्वर्गीय अमृत लाल जाटवर उम्र 38 वर्ष ग्राम मुड़पार , शिव प्रसाद कश्यप पिता बुटाऊ राम कश्यप उम्र 38 वर्ष ग्राम मलदा , भूपेंद्र कुमार महिलांगे पिता बादू राम महिलांगे उम्र 19 वर्ष ग्राम – बड़े पाड़रमुड़ा , थाना – मालखरौदा , हाल मुकाम ग्राम – देवरघटा , थाना – हसौद एवं कार्तिक राम जाटवर पिता धरम सिंह जाटवर उम्र 55 वर्ष ग्राम – मुड़पार , थाना – हसौद , जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *