उच्च प्राथमिक शाला 18 गुड़ी में बाल कैबिनेट का गठन। दिव्या मलिक बनी प्रधानमंत्री। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का गठन।

0

सत्र 2024 25 के लिए शासकीय उच्च प्राथमिक शाला 18 गुड़ी में बाल कैबिनेट का चुनाव पीठासीन अधिकारी श्रीमती संगीता मिश्रा शिक्षिका तथा मतदान अधिकारी पीलाराम धीवर पवन कुमार पटेल ने किया इस बाल कैबिनेट का चुनाव नियमानुसार मतपत्र के द्वारा मतदान किया गया प्रधानमंत्री के रूप में उम्मीदवार डीगेश यादव पुष्पेंद्र प्रजापति तथा दिव्या मलिक के मध्य कांटे का टक्कर रहा। मतगणना में दिव्या मलिक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डी गेश यादव को लगभग 11 मतों से हराया दिए पीठासीन अधिकारी ने गणना का पक्ष दिव्या मलिक को प्रधानमंत्री पद के लिए विजय घोषित किया गया संपूर्ण चुनाव में भारी कशमकश का माहौल रहा दिव्या मलिक के प्रधानमंत्री बनने पर प्रधान पाठक श्री माधव कुमार साहू सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित पराजित उम्मीदवार एवं विद्यालय के बच्चों को शुभकामनाएं दी प्रधानमंत्री के सहमति पर अन्य कैबिनेट के मंत्रियों का मनोरंजन सर्व समिति से किया गया प्रधान पाठक माधव साहू ने पूरे कैबिनेट के मंत्री को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई गई चुनाव कार्य मतदाताओं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने में विद्यालय के अध्यापिका श्रीमती एन पुरोहित का भूमिका सहरानीय रहा शपथ ग्रहण पश्चात प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कैबिनेट ने शाला में कमजोर छात्रों को अलग समय देकर पढ़ाने का सहरानीय कदम उठाया है तथा विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों के उसके घर संपर्क कर विद्यालय लाने का प्रयास कैबिनेट के द्वारा करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम के अंत में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *