भाजपा नेता टांडिया के घर के सामने मिला पर्चा
मानपुर 5 अक्टूबर मानपुर के क्षेत्रवासियों के साथ कार्यलय मानपुर मे स्थापित किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन में समर्थन कर रहे भाजपा नेता राजू टांडिया के घर के सामन पोस्टर फेंक कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हड़कंप मचा दिया है।
पर्चे में लिखा है कि आदिवासियों को भड़काने का काम बंद कर, चक्काजाम बंद करो। देखना यह है कि पर्चा किसी राजनीतिक षड्यंत्र या आंदोलन खत्म कराने की साजिश है या फिर माओवादियों ने परचा फेंक कर नाराजगी जाहिर की और परचा में लिखा है कि क्षेत्रवासियों को भरमाने का काम बंद करो।
देर रात पर्चा घर के सामने मिलने के बाद सूचना उपरांत पुलिस विभाग जांच में जुटकर अज्ञात व्यक्ति के तलाश में जुट गया है । सीसीटीवी कैमरा मे अज्ञात व्यक्ति जो नाकाशपोश है चेहरा दिखाई दे रहा है। पुलिस जांच मे जुटी है।भाजपा नेता का कहना है कि ये किसी का षड्यंत्र आंदोलन को खत्म कराने के लिए हो सकता है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट