बलौदाबाजार: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर वन विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान

0

मोहम्मद अज़हर हनफी जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार, 09 सितम्बर (सेंट्रल न्यूज इंडिया):- वन मंडल बलौदाबाजार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रसिद्ध तुरतुरिया पर्यटन परिसर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अभियान के तहत तुरतुरिया परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई तथा कचरे को हटाया गया। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों ने परिसर को स्वच्छ रखने और इसे एक प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अधीक्षक, बारनवापारा अभ्यारण्य ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि साक्षरता का अर्थ केवल पढ़ना-लिखना ही नहीं है, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना भी साक्षरता का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने तुरतुरिया धाम के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में वन विभाग के बारनवापारा, कोठारी एवं बल्दाकछार परिक्षेत्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा, बारनवापारा विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, तुरतुरिया पर्यटन प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आसपास के गांवों जैसे ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, खुडमुड़ी, बफरा एवं बिंभौरी के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी शजीवन लाल साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल राहुल उपाध्याय, अतुल तिवारी, सुश्री दीक्षा पाण्डेय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जयकिशन यादव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा सहित विभाग के समस्त कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed