सिमगा: सिमगा ब्लॉक से महज कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम पंचायत कामता में श्री विनायक राजा गणेशात्सव समिती के तत्वधान में पिछले दो वर्ष से इस वर्ष भी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे की ग्राम में गणेश पर्व पर दस दिनो से उल्लास का माहौल रहेगा

0

लोकेशन/ सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू

सिमगा: सिमगा ब्लॉक से महज कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम पंचायत कामता में श्री विनायक राजा गणेशात्सव समिती के तत्वधान में पिछले दो वर्ष से इस वर्ष भी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे की ग्राम में गणेश पर्व पर दस दिनो से उल्लास का माहौल रहेगा

श्री विनायक राजा गणेश उत्सव समिति के सदस्य प्रदीप वर्मा ने बताया की समिती व ग्रामवासियों के सहयोग से कामता में 28/9/2023 दिन गुरूवार को डीजे रिकोडिंग डांस प्रतियोगिता होगी। जो की रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। सामूहिक नृत्य में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार जितेंद्र बंजारे के द्वारा 7001 रूपये एवं शील्ड दिया जायेगा और ग्राम पंचायत कामता के द्वारा 5001 रुपए व शील्ड जश्री बालाजी ट्रेडर्स (पो.गब्बर)द्वारा 3001रूपये व शील्ड दिया जय अम्बे कंस्ट्रक्शन के द्वारा 2001रूपये व शील्ड दिया जायेगा एवंम एकल डांस प्रयोगिता में प्रथम पुरुस्कार 4001रूपये व शील्ड धनंजय एवं वेदांश साहू (ईश्वर साहू) के द्वारा द्वितीय पुरस्कार आने वाले प्रतिभागी को राजा वर्मा के द्वारा 3001रुपए शील्ड और तृतीय पुरस्कार JMD धुमाल ग्रुप व चतुर्थ पुरस्कार 1001 रूपये व शील्ड मनीष किताब दुकान के द्वारा दिया जायगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच एवं समस्त दान दाता के द्वारा पुरुस्कार को वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सामने बाजार चौक कामता में होगा। आयोजन की तैयारी में समिति के युवा जुटे हुए हैं । जिसमें मुख् रूप से प्रदीप वर्मा, आशीष साहू, संदीप यादव, कमलेश वर्मा, विशेश्वर वर्मा, हुकेश साहू, अवधेश, चिनेश, रूपेंद्र, वासु, विनेश, यशवंत, खिलेश्वर, सुरज, सतीश, देशवर, नागेशसाहू,घनश्याम,अनिल, राघवेंद्र,आर्यन,लोकेश,प्रकाश,पारस,नागेश,छबीराम साहू,पोमेश्वर साहू,धनंजय, रामदेव, ननकुमार, सुरज, योगेंद्र, विनय, अजय, कुलेश्वर, राहुल,मोनू यादव, और मंच संचालक दिव्यभूषण निर्मलकर जी है। जिसके मुख्यआयोजक श्री विनायक राजा गणेशोत्सव समिती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *