लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पटपर में पहली बार किसी को दोबारा पार्षद बनने का मिला मौका

0

भाटापारा नगर पालिका के गठन के बाद से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पटपर को जब से नगर पालिका में शामिल किया गया है तब से लेकर आज तक कभी कोई पार्षद दोबारा नहीं बना। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस वार्ड में कुंजराम कोशले पहली बार 2014में भारतीय जनता पार्टी से करीब 358वोटो से चुनाव जीते थे, 2019के परिसीमन में वार्ड का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हो जाने के कारण कुंजराम को दोबारा मौका नहीं मिल सका, 2024 में फिर से वार्ड का आरक्षण अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर भाजपा ने पुनः कुंजराम पर विश्वास जताते हुए दोबारा उन्हें मैदान में उतारा और अपने पहले कार्यकाल में किए गए काम व अपनी कार्यशैली से जनता को प्रभावित करने वाले कुंजराम कोशले को लोगो का भरपूर आशीर्वाद मिला, पार्टी के विश्वास में खरा उतरते हुए इस बार के चुनाव में लगभग 700मतों से चुनाव जीतकर पटपर में दोबारा पार्षद बनने के साथ साथ पूरे शहर में सबसे ज्यादा वोटो से चुनाव जीतने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कुंजराम कोशले ने M.A. B.ed की डिग्री ली है, व वर्तमान में भाजपा शहर मंडल में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय वार्ड के कार्यकर्ताओं, मतदाताओ व पार्टी के वरिष्ठ जनो की दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed