राष्ट्रीय खेल दिवस पर फुटबॉल ,बास्केटबॉल , कैरम व स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर….. एलसीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बोदरी बिलासपुर में रास्ट्रीय 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल , बास्केटबॉल, कैरम व स्पोर्ट्स क्विज का आयोजन कर रास्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को महाविद्यालय प्रांगण में एलसीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत छात्र व छात्राओं की टीम बनाकर लड़को के लिए फुटबॉल , बास्केटबॉल व लड़कियों के लिए कैरम एंव स्टाफ के लिए स्पोर्ट्स क्विज का आयोजन किया गया अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता से पहले मेजर ध्यानचंद की फ़ोटो पर फूल माला पहनाकर मेजर ध्यानचंद की योगदान को यादकर दोनो टीमो के खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर मैच मैच के लिये खिलाडीयो को अपना आशीर्वाद दिया फुटबॉल का मैच एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस विरुद्ध लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मध्य खेला गया जिसमें एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने 5 – 1 गोल के मुकाबले 4 गोल से लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टीम को हराया मैच का पहला गोल लख्मीचंद इंस्टीट्यूट टीम की ओर किया गया था

वही बास्केटबॉल मैच में एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स ए रितिक माधवानी की टीम और बी प्रणव सिंह के मध्य खेला गया जो बहुत रोमांचक रहा और अंत मे रितिक की टीम 12- 11 अंको के मुकाबले 1 अंक से जीत हासिल किया उसी तरह कैरम प्रतियोगिता में खुशी शर्मा बी काम प्रथम वर्ष की खिलाड़ी ने विजेता व ईशा गोयल बी काम द्वितीय वर्ष की खिलाड़ी ने उपविजेता बनी महाविद्यालय के स्टाफ के लिए स्पोर्ट्स क्विज का आयोजन बी एस सी अंतिम वर्ष क्लास रूम में किया गया रास्ट्रीय खेल दिवस पर खेल का आयोजन कराने में संस्था प्रमुख श्री प्रमोद कुमार जैन उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन टी एस चैयरमेन उपकार राय एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उप प्राचार्य अभिनव पाल एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ.श्रुति राठौर लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उप प्राचार्या सुभी श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *