खुटेरी में एफ एल एन मेला,बालदिवस न्यौताभोज के साथ सम्पन्न हुआ

0

खुटेरी में एफ एल एन मेला,बालदिवस न्यौताभोज के साथ सम्पन्न हुआ
गत दिनों विद्यालय परिवार खुटेरी में एफ एल एन मेला व बालदिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विभाग द्वारा एफ एल एन मेला का संयोजन पालेश्वर पटेल प्रभारी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी व डोलामणी साहू प्रधानपाठक प्राथमिक विद्यालय खुटेरी द्वारा किया गया।मार्गदर्शन भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रभाकिरण ध्रुव ने किया। बालदिवस पर पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक के बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में अपने विचार रखे इस आयोजन के प्रबंधन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश ध्रुव, शिक्षकगण अभिनंदन नाग, कुमुदिनी बरिहा,अनिता बरिहा आदि का योगदान सराहनीय रहा। इसी कड़ी में स्काउट शिक्षक नरसिंग पटेल ने बच्चों को पेंटिंग व क्रॉफ्ट वर्क का अभ्यास कराकर सबके समक्ष प्रस्तुतिकरण दिए जो प्रेरणादायक रहा। एफ एल एन मेला में विभिन्न वेशभूषा से सुसज्जित सरस्वती माता, भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी, सीताराम जी की जोड़ी राधाकृष्ण जी की जोड़ी बलराम, यशोदा मइया,हनुमान, शबरी माता,पंडित जवाहरलाल नेहरु,महात्मा गांधी, भगतसिंह,भीमराव अंबेडकर, जवान और किसान के संग पंजाबी एवं दक्षिण भारतीय बनकर मेले का आनंद लेना मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा। जनप्रतिनिधियों एवं पालकों में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती सुशीला माँझी, पंच मंजू ठाकुर, पालकगण दशरथ साहू,महेश ध्रुव अध्यक्ष, हंसराज निषाद चैनसिंह,रामेश्वर ध्रुव, नेतराम सिन्हा, कौशल यादव,पालूराम पटेल, सेतराम पटेल, भोजराम ध्रुव, श्याम,लक्ष्मी लाल ठाकुर,लेखराम ध्रुव,पीताम्बर पटेल, संजय पटेल,रेखा बरिहा,गंगा ध्रुव,गैंदी ध्रुव,कीर्ति यादव आदि ने मेले का अवलोकन कर आधारभूत पठन कौशल व संख्या ज्ञान प्राप्त करने के ध्येय वाक्य करके देखबो, सीख के रहिबो के उद्देश्य की तारीफ़ की।बालदिवस में न्यौता भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें खीर,जलेबी,और केला परोसा गया,खेलकूद में कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ कब्बडी के आयोजन और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed