गोलबाजार मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया गया
गोलबाजार मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया गया
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -भारतीय गणतंत्र दिवस के 75 वें वर्ष पर मर्चेन्ट एसोसिएशन, गोलबाजार में झंडा वंदन किया गया। सर्वप्रथम भारत माता को पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदारनाथ गुप्ता (प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी) डां.सीमा मुकेश कंदोई (पार्षद स्वामी विवेकानंद वार्ड) चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ,अशरफ हुसैन (राष्ट्रीय संयोजक कांग्रेस कमेटी ,अल्पसंख्यक विभाग) द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर समाज
सेवी महेंद्र भाई बागडोडि़या,
मो.अशरफ ,डां.सीमा मुकेश कंदोई एवं मुख्य अतिथि केदारनाथ गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किया और सभी देशवासियों को 75 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस राष्ट्रीय पर्व पर जवाहर अग्रवाल, जितेन्द्र साटोने, कलीराम साहू,रजा खान,देवनारायण पंसारी,रम्मी अग्रवाल, सुनील राठौर, सत्यनारायण देवांगन, आवेश अशरफी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।