राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा मे ध्वजारन किया गया
लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार साहू
सिमगा नगर के राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मीना मेश्राम के द्वारा भारत माता की आरती एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा ध्वजरोहन किया गया, साथ ही राष्ट्र गान किया गया। कार्यक्रम में उपस्तिथत नगर के पार्षद एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती श्वेता अवस्थी एवं अन्य नागरिकों का स्वागत प्राचार्य महोदया के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ मीना मेश्राम ने कहा की किस प्रकार से हमें आजादी मिली है. और खुली हवा में आज हम सब सांस ले रहे हैं इसके लिए भारत के उन वीर सपूतो, एवं स्वतंत्रता सेनानीओ के त्याग व बलिदान को नमन किया। भारत को भविष्य में किस प्रकार से एक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला गया,इस वर्ष मना रहे स्वतंत्रता दिवस के थीम विकसित भारत @2047 को समझाया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा भाषण व कविता प्रस्तुत किया गया जिसमे धनंजय साहू, रुपेश, कमलकांत, श्वेता, अंजू, पोषण, अंकित ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ बीरु लाल बारगाह,श्री आशीष यादव, श्री विकास रात्रे, सु श्री अर्चना कुजूर, सु श्री सुनीता साकेत, डॉ. संजोगीता तिवारी, श्रीमती श्वेता एक्का, श्रीमती अनीला शर्मा, श्रीमती प्रिया, श्री विक्रम साहू, श्री शेष चन्द्रवंशी, श्री टिका राम यादव, श्री घनश्याम सिंह चौहान व जनभागीदारी के सदस्य श्री अंकित ताम्रकार, श्री शेखर, सु श्री स्मृति चौबे एवं महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ बीरुलाल बारगाह द्वारा व कार्यक्रम के अंत में श्री विक्रम साहू जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।छात्र – छात्राएं को मिस्ठान वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया।