काट पत्ती जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार

0

काट पत्ती जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवागढ़ पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुये जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडे ने अरविन्द तिवारी को बताया कि गत दिवस 01 नवंबर को थाना नवागढ़ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम सिऊंड़ के भैसमुडी खार में कुछ लोग रूपयें पैसा का दांव लगाकर , हार-जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें हैं। मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ पुलिस ने रेड कार्यवाही कर मौके पर आरोपी राजेश यादव , कृष्ण कुमार साहू , पंचराम यादव , मनीराम सोनी और अनिल दास को जुआ खेलते पाये जाने और आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 2450 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को समक्ष गवाहन के बरामद किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 323/23 कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़ , सहायक उप निरीक्षक रमेश एक्का , आरक्षक टुकेश्वर डनसेना , अनिल कुर्रे , कुलदीप खूंटे एवं थाना नवागढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

राजेश यादव उम्र 42 वर्ष निवासी केवा थाना नवागढ़ , कृष्ण कुमार साहू उम्र 44 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ़ , पंच राम यादव उम्र 44 वर्ष निवासी अमोदा थाना नवागढ़ , मानी राम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी अमोदा थाना नवागढ़ और अनील दास उम्र 35 वर्ष निवासी हीरागढ़ थाना नवागढ़ , जिला – जांजगीर चांपा (छग)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *