पहले मतदान फिर जलपान : छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने समाज के सत प्रतिशत मतदान की ली शपथ

सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शत प्रतिशत मतदान के एजेंडे पर सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए , अग्रवाल समाज के सभी मतदाता भाई बहनों से अपील जारी करते हुए चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेते हुए कहा कि,
पहले मतदान फिर जलपान
नारायणी सेवा समिति चांपा के नवनिर्मित रानी सती माता के मंदिर(छत्तीसगढ़ के झुन्झनू धाम) में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के
अवसर पर शपथ लेते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रमुख संरक्षक श्री सियाराम अग्रवाल, संरक्षक द्व्य श्री जयदेव सिंगल और महेंद्र सेकसरिया, प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू एवं श्री अशोक मोदी कोरबा, प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग, नारायणी सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री महेंद्र मित्तल, प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री आशीष सेकसरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष गण :श्री दिनेश मित्तल अकलतरा, श्री बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, श्री सुरेश मंगल बिल्हा, श्री विमल अग्रवाल राजनंदगांव, श्री संतोष अग्रवाल राजनंदगांव, श्री राम अवतार अग्रवाल चंद्रपुर, राजेंद्र अग्रवाल रज्जू बिलासपुर, उमेश मुरारका, संगठन मंत्री: श्री नंदकिशोर अग्रवाल रायगढ़, श्री अजय खेतान रायपुर, सुभाष गोयल अंबिकापुर, कन्हैया गोयल शक्ति, नरेश अग्रवाल बोरा रायगढ़, विनोद मोदी चांपा , मौसम मित्तल, गोपाल मित्तल, पीतांबर अग्रवाल, विशम्भर दयाल अग्रवाल, सुशील मोदी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश बंसल, आशीष अग्रवाल,श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती उषा कलानोरिया, श्रीमती सुशीला मोदी, खेमचंद गोयल बलौदा, विनोद अग्रवाल, तारा बेरीवाल रायगढ़, पंकज अग्रवाल दुर्ग,संजय अग्रवाल दुर्ग, हितेश अग्रवाल खमहरिया, राजेश अग्रवाल रायगढ़, राजू अग्रवाल सल्हेआना,महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़, श्रीमती विनीता अग्रवाल रायगढ़, श्रीमती तारा बेरीवाल रायगढ़, श्रीमती उषा कलानौरिया बाराद्वार, डॉ.नितेश अग्रवाल चाम्पा,श्रीमती सपना सराफ बिलासपुर,श्रीमती भगवती अग्रवाल कोरबा, श्रीमती अनीता अशोक अग्रवाल रायपुर, श्रीमती नेहा अग्रवाल रायपुर, श्रीमती नेहा अविनाश गोयल चाम्पा, श्रीमती सारिका अजय खेतान, श्रीमती शोभा केडिया कोरबा, श्रीमती पूजा गोयल कोरबा, श्रीमती निर्मला कैलाश अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका मोदी, श्रीमती विभा प्रेम प्रकाश अग्रवाल,श्रीमती भावना केडिया, श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, श्रीमती हेमलता छैल बिहारी अग्रवाल, राजेश मोदी,सतीश केडिया बालाजी, मुरारी लाल अग्रवाल, नृपेंद्र अग्रवा,मोहनलाल मित्तल,मनोज मंगल बिल्हा,सुरेश मंगल बिल्हा,जगदीश अग्रवाल बिल्हा शाहिद काफी संख्या में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल की संगठन महिला इकाई, युवा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे, लगभग 300 सदस्यों की उपस्थिति में सत प्रतिशत मतदान की सभी ने शपथ शपथ ली।