सार्वजनिक स्थल पर तलवार से केक काटने पर हुई,एफ.आई.आर. दर्ज …
थाना प्रभारी मोहला को दियागया आवेदन ,चाही गई कार्यवाही
ग्राम मोहला के उपसरपंच एवं कांग्रेस नेता अब्दुलखालिक खान का जन्मदिन दिनांक 06/10/2023 को सार्वजनिक स्थल पुराना बस स्टैंड मोहला पर मनाया गया। कानून का उंल्लघनकरते हुए धारदार तलवार से केक काटा गया है।
जब कि क्षेत्र के विधायक एवं गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्तियो की भी उपस्थिति थी। इन सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों के इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय है। विधायक महोदय जी के संरक्षण में इस प्रकार बर्थडे मनाने से युवाओं को तलवार से बर्थडे केक कटवाने के लिये उत्साहवर्द्धन का काम करता है। जो विधि के खिलाफ है।
इस प्रकार के बर्थडे बनाने वाले के ऊपर तत्काल आम्रर्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर इस अंचल मे इस प्रकार की पंरम्परा को रोका जानी चाहिये।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट